1976 बैच के डॉक्टरों ने ताजा की पुरानी यादें
1976 बैच के डॉक्टरों ने ताजा की पुरानी यादें फोटो मनमोहन एमजीएम कॉलेज में मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के 1976 बैच के पासआउट डॉक्टरों ने शनिवार को एमजीएम कॉलेज पहुंचकर दोस्तों के साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान आयोजित मिलन समारोह में शहर के डाॅक्टरों के अलावा बाहर से […]
1976 बैच के डॉक्टरों ने ताजा की पुरानी यादें फोटो मनमोहन एमजीएम कॉलेज में मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के 1976 बैच के पासआउट डॉक्टरों ने शनिवार को एमजीएम कॉलेज पहुंचकर दोस्तों के साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान आयोजित मिलन समारोह में शहर के डाॅक्टरों के अलावा बाहर से आये लगभग 30 डॉक्टर शामिल थे. सभी लोग पहले अस्पताल पहुंचे, इसके बाद कॉलेज गये. उसके बाद डिमना डैम जाकर वनभोज का आनंद लिया. वहीं, शाम को सभी जुबिली पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने लेजर शो देखा. डॉक्टरों ने बताया कि 30 साल बाद एमजीएम अस्पताल व कॉलेज में काफी परिर्वतन हुआ है. बहुत से नये विभाग खोले गये हैं. इस मौके पर डॉ आरपी ठाकुर, डॉ सुरेंद्र, डॉ एसबी भट्टाचार्य समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे