झूम ले, गा ले, सुर मिला ले प्रतियोगिता का ऑडिशन आज
झूम ले, गा ले, सुर मिला ले प्रतियोगिता का ऑडिशन आज फोटो अशोक 7 नाम से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बुआ फिल्म्स की ओर से आयोजित झूम ले, गा ले, सुर मिला ले प्रतियोगिता का ऑडिशन रविवार को गोलमुरी स्थित नामदा सामुदायिक भवन में होगा. प्रतियोगिता में 7 से 11 साल और 12 से 17 […]
झूम ले, गा ले, सुर मिला ले प्रतियोगिता का ऑडिशन आज फोटो अशोक 7 नाम से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बुआ फिल्म्स की ओर से आयोजित झूम ले, गा ले, सुर मिला ले प्रतियोगिता का ऑडिशन रविवार को गोलमुरी स्थित नामदा सामुदायिक भवन में होगा. प्रतियोगिता में 7 से 11 साल और 12 से 17 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. ऑडिशन सुबह 9:30 से शाम 5: 30 बजे तक चलेगा. यह जानकारी बुआ फिल्म्स के डायरेक्टर मनोज आर्यन, कार्यकारी प्रबंधक अनुरंजन, प्रबंधक सुधांशु शेखर, सह आयोजक नितेश मिश्रा, संयोजक शंकर झा ने शनिवार को सीतारामडेरा में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि निर्णायक के रूप में डीआइडी सुपर मोम की विजेता हरप्रीत खन्नी, कोरियोग्राफर सौरभ खन्नी, गायिका इंद्राणी शर्मा, संतोष सुमन मौजूद रहेंगे. सेमी फाइनल अायुष्मान रिसोर्ट डाबरग्राम जसीडीह रोड, देवघर और ग्रांड फिनाले केके एन स्टेडियम देवघर में होगा. प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 12 हजार, द्वितीय को 8 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 4 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही सात फाइनलिस्ट को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये, ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया जायेगा.