रसूल पाक के सीरत से सीख लें (दुबेजी-अभी नहीं दिख रही)

रसूल पाक के सीरत से सीख लें (दुबेजी-अभी नहीं दिख रही)बारीनगर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारीनगर मदरसा में जलसा (फ्लैग)वरीय संवाददाता: जमशेदपुर बारीनगर स्थित मदरसा तनवीर उल इसलाम परिसर में अंजुमन ए कादिरिया की अोर से जलसे का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जियाउल्लाह कादरी ने की. शायर मुस्तफा रजा एवं ताविश बोकारवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 10:30 PM

रसूल पाक के सीरत से सीख लें (दुबेजी-अभी नहीं दिख रही)बारीनगर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारीनगर मदरसा में जलसा (फ्लैग)वरीय संवाददाता: जमशेदपुर बारीनगर स्थित मदरसा तनवीर उल इसलाम परिसर में अंजुमन ए कादिरिया की अोर से जलसे का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जियाउल्लाह कादरी ने की. शायर मुस्तफा रजा एवं ताविश बोकारवी ने नात शरीफ पेश की. मौके पर मौलाना अशरफउल्लाह फैजी, मौलाना सलाउद्दीन निजामी, मौलाना हन्नान चतुर्वेदी, मौलाना कारी इमरान ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद(स. अ.) की पाक सीरत से हमें सीख लेनी चाहिये. उनकी सुन्नतों पर अमल करना चाहिये. तकरीर करते हुए मौलानाअों ने पैगंबर मोहम्मद(स. अ.) की जीवनी, एखलाक के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version