13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 को साकची शिवमंदिर से निकलेगी निशान यात्रा

11 को साकची शिवमंदिर से निकलेगी निशान यात्रावार्षिक महोत्सव को लेकर जीण माता परिवार की बैठक संवाददाता. जमशेदपुर जीण माता परिवार जमशेदपुर की ओर से आगामी 11 एवं 12 जनवरी 2016 (सोमवार एवं मंगलवार) को साकची अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब मैदान में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को श्री जीण माता […]

11 को साकची शिवमंदिर से निकलेगी निशान यात्रावार्षिक महोत्सव को लेकर जीण माता परिवार की बैठक संवाददाता. जमशेदपुर जीण माता परिवार जमशेदपुर की ओर से आगामी 11 एवं 12 जनवरी 2016 (सोमवार एवं मंगलवार) को साकची अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब मैदान में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. शनिवार को श्री जीण माता परिवार संस्था के पदाधिकारियों की बैठक साकची कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने की. श्री अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी (सोमवार) को साकची शिव मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी जो गोलमुरी शिव मंदिर में स्थित मां जीण भवानी के मंदिर में जाकर संपन्न होगी. 12 जनवरी (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या में भजनों की अमृत वर्षा होगी. बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष विनोद खन्ना ने वार्षिक महोत्सव 2015 का आय–व्यय का व्योरा दिया. जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. श्री अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष मार्च में वार्षिक महोत्सव होता था लेकिन गरमी को देखते हुए जनवरी में किया जायेगा. बैठक में महावीर मुनका, शंभू खन्ना, विनोद खन्ना, नटवर लाल सिंघानिया, संजय अग्रवाल, राजकुमार, रिंगसिया, सुनील देबुका, प्रमोद खन्ना आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन सुनील देबुका ने किया. राजस्थान से आयेंगें कलाकार : महोत्सव में मंगल पाठ के लिए प्रसिद्ध कलाकार जीण धाम (राजस्थान) के पुजारी आनन्द पराशर और सिलीगुड़ी के ललित पारिख को आंमत्रित किया गया है. जीण माता के दरबार की सजावट कोलकता के कारीगर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें