गोलमुरी : क्रिसमस मनाने निकले युवक की वाहन के धक्के से मौत

गोलमुरी : क्रिसमस मनाने निकले युवक की वाहन के धक्के से मौत – पुलिस ने बीच सड़क से दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया- मृतक का साथी की स्थिति गंभीर, टीएमएच में भरती संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी चर्च में क्रिसमस मनाने बाइक से जा रहे बारीडीह जाहिर टोला निवासी संदीप मिंज (33) की भारी वाहन की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 10:47 PM

गोलमुरी : क्रिसमस मनाने निकले युवक की वाहन के धक्के से मौत – पुलिस ने बीच सड़क से दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया- मृतक का साथी की स्थिति गंभीर, टीएमएच में भरती संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी चर्च में क्रिसमस मनाने बाइक से जा रहे बारीडीह जाहिर टोला निवासी संदीप मिंज (33) की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं उसकी साथी कैलाश सामद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. कैलाश बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला है. घटना 25 दिसंबर की रात की है. बताया जाता है कि दोनों बाइक (जेएच05बीएच-9803) से क्रिसमस उत्सव मनाने निकले थे. गोलमुरी पेट्रालिंग पार्टी ने गोलमुरी गोलचक्कर के पास दोनों को सड़क के बीच गिरा पाया. दोनों युवक को उठा कर एमजीएम लाया गया. यहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं कैलाश को टीएमएच रेफर कर दिया गया. शनिवार की सुबह पुलिस और कैलाश के दोस्तों ने इसकी सूचना मृतक के परिवारवालों को दी. ——————————————-मानगो. बाइक के धक्के से मौत जमशेदपुर. बाइक के धक्के से शुक्रवार को घायल हुआ कपाली निवासी मो.शागिर की टीएमएच में मौत हो गयी. बताया जाता है कि मो.शागिर चेपापुल के पास पैदल जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया. ————————–बिष्टुपुर : दुर्घटना में घायल की मौत जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में घायल सुशील कुमार (55)की टीएमएच में शनिवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि 24 दिसंबर को बाइक से गिरने का कारण जख्मी हो गया था. मृतक जुगसलाई के एमके स्कूल रोड के पास के रहता था.

Next Article

Exit mobile version