फल्मि ब्लैक बोर्ड ने किया प्रभावित
फिल्म ब्लैक बोर्ड ने किया प्रभावित-मिलानी में आयोजित फिल्म शो के साथ सांस्कृतिक समारोह संपन्न-सुब्रत क्लासिक संघ ने किया चार दिवसीय आयोजन(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सुब्रत क्लासिक अंतरराष्ट्रीय संघ, जमशेदपुर तथा द मिलानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन शनिवार शाम चार फिल्मों के प्रदर्शन के साथ संपन्न हो गया. […]
फिल्म ब्लैक बोर्ड ने किया प्रभावित-मिलानी में आयोजित फिल्म शो के साथ सांस्कृतिक समारोह संपन्न-सुब्रत क्लासिक संघ ने किया चार दिवसीय आयोजन(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सुब्रत क्लासिक अंतरराष्ट्रीय संघ, जमशेदपुर तथा द मिलानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन शनिवार शाम चार फिल्मों के प्रदर्शन के साथ संपन्न हो गया. विगत चार दिनों से चले आ रहे उक्त समारोह के प्रथम दिन बांग्ला नाटक का मंचन हुआ था, जबकि दूसरे दिन गुरुवार को विचित्रा नाम से बांग्ला गीतों का कार्यक्रम हुआ. इसमें सारेगामा बांग्ला के कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. तीसरे दिन शुक्रवार से आरंभ फिल्मों के प्रदर्शन के प्रथम दिन चार फिल्में प्रदर्शित की गयीं, जबकि चौथे व अंतिम दिन भी चार फिल्में दिखायी गयीं. शनिवार की पहली फिल्म इरान की ग्रैंड जूरी अवाॅर्ड विजेता फिल्म ‘ब्लैक बोर्ड’ रही. समीरा द्वारा निर्देशित 1:28 घंटे की उक्त फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया. दूसरी प्रस्तुति के रूप में आयी स्वदेश की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘देवल’ ने भी बुद्धिजीवियों का खूब मनोरंजन किया. धनंजय मंडल द्वारा निर्देशित उक्त फिल्म के बाद नगर के चंदन बनर्जी की पुरस्कार विजेता फिल्म ‘कन्फेशन’ को लोगों की सराहना मिली तो अंतिम फिल्म ‘ततारक’ ने भी दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी.