वर्षांत के लिए : आनंद मश्रि

वर्षांत के लिए : आनंद मिश्रशिक्षा विभाग : सकारात्मक- प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति- कस्तूरबा विद्यालय की तर्ज पर बोड़ाम व गुड़ाबांधा प्रखंड में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की शुरुआत- विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित 60 से बढ़ कर 75 प्रतिशत हुई. केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में किया उल्लेख- पांच प्रखंडों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 1:16 AM

वर्षांत के लिए : आनंद मिश्रशिक्षा विभाग : सकारात्मक- प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति- कस्तूरबा विद्यालय की तर्ज पर बोड़ाम व गुड़ाबांधा प्रखंड में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की शुरुआत- विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित 60 से बढ़ कर 75 प्रतिशत हुई. केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में किया उल्लेख- पांच प्रखंडों में मॉडल विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू, विद्यालयों में हुआ शौचालय निर्माणनकारात्मक- 1300 से अधिक विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं- 1000 से अधिक विद्यालयों में बेंच-डेस्क का अभाव—————————————कोल्हान विश्वविद्यालय : सकारात्मक- लगभग दो करोड़ के वित्तीय अनियमितता मामले में प्राचार्य डॉ आरके दास बर्खास्त- नये साल से विश्वविद्यालय में क्रेडिट बेस्ड व सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का निर्णय / खरसावां में महिला कॉलेज खोलने की कवायद तेजनकारात्मक- विश्वविद्यालय में शुरू नहीं हो सकी दूरस्थ शिक्षा / एनसीटीइ की मान्यता मिलने के साल भर बाद भी विश्वविद्यालय में शुरू नहीं हो सकी एमएड की पढ़ाई- राजभवन के आदेश से बीएड व एमएड शिक्षक नियुक्ति स्थगित, पुरानी शर्तों पर शिक्षकों ने किया योगदान, शिक्षकों को नुकसान————————–

Next Article

Exit mobile version