सीआरएम में फोर्क लिफ्टिंग आउटसोर्स

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम में फोर्क लिफ्टिंग का काम आउटसोर्स कर दिया गया है. वहां के आठ स्थायी कर्मचारियों को एलडी-2 में भेज दिया गया है. बचे हुए 24 कर्मचारियों को ठेका मजदूरों को ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया है. वर्तमान में टाटा स्टील के सीआरएम में फोर्क लिफ्टिंग का काम एनएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:24 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीआरएम में फोर्क लिफ्टिंग का काम आउटसोर्स कर दिया गया है. वहां के आठ स्थायी कर्मचारियों को एलडी-2 में भेज दिया गया है. बचे हुए 24 कर्मचारियों को ठेका मजदूरों को ट्रेनिंग देने के लिए रखा गया है. वर्तमान में टाटा स्टील के सीआरएम में फोर्क लिफ्टिंग का काम एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के भरोसे चलता था. अब ठेका मजदूर ही फोर्क लिफ्टिंग का काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version