एमजीएम: बैंक कर्मी के घर से गहने चोरी
जमशेदपुर : झारखंड ग्रामीण बैंक ,गुमला के कर्मचारी व हिलव्यू कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा के घर का ताला तोड़ कर चांदी के गहने, व अन्य सामनों की चोरी कर ली गयी है. इस बाबत एमजीएम थाना में चोरी का केस दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि संजय सपरिवार रांची में रहते हैं. […]
जमशेदपुर : झारखंड ग्रामीण बैंक ,गुमला के कर्मचारी व हिलव्यू कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा के घर का ताला तोड़ कर चांदी के गहने, व अन्य सामनों की चोरी कर ली गयी है. इस बाबत एमजीएम थाना में चोरी का केस दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि संजय सपरिवार रांची में रहते हैं. हिलव्यू कॉलोनी में भी उनका मकान है.
जहां वे कभी-कभी आते हैं. 24 दिसंबर को वे रांची से जमशेदपुर आये थे. आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. जांच करने पर दस चांदी के सिक्का, दो गैस सिलिंडर और कुछ अन्य सामान नदारद मिले. इसके बाद उन्होंने एमजीएम पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मौका-ए-वारदात की छानबीन की.