एमजीएम: जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति
एमजीएम: जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति फ्लैग ::: इंटर्नशिप समाप्त होने की तिथि के दो वर्ष के भीतर तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन संवाददाता, जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में हो रही डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अस्पताल में रेसीडेंसी स्कीम लागू की गयी है. इसके तहत अस्पताल के प्रत्येक विभाग […]
एमजीएम: जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति फ्लैग ::: इंटर्नशिप समाप्त होने की तिथि के दो वर्ष के भीतर तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन संवाददाता, जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में हो रही डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अस्पताल में रेसीडेंसी स्कीम लागू की गयी है. इसके तहत अस्पताल के प्रत्येक विभाग में जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) की एक साल तक के लिए नियुक्ति की जायेगी. एमजीएम अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी ने बताया कि इंटर्नशिप समाप्त होने की तिथि के दो वर्ष के भीतर तक के आवेदक पांच जनवरी तक शाम पांच बजे तक अपना आवेदन दे सकते हैं. साथ ही तुरंत पास होने वाले एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के स्नातकों को भी प्राथमिकता दी जायेगी. इसके बाद 6-8 जनवरी तक काउंसलिंग होगी. फिर नियुक्ति की जायेगी. हर विभाग में जरूरत के अनुसार डॉक्टरों की बहाली होगी. सभी का पहले एक साल के लिए अनुबंधन होगा, इसके बाद कार्यशैली को देखते हुए अनुबंधन को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जायेगा.