11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दो दिनों में शुरू होगा आदत्यिपुर आइटी पार्क का काम: वर्णवाल असंपादित

एक-दो दिनों में शुरू होगा आदित्यपुर आइटी पार्क का काम: वर्णवाल असंपादितराज्य में चार स्थानों पर बन रहा है सॉफ्टवेयर टेक्नॉली पार्क, हर वर्ष 15 नवंबर को आयोजित होगी उड़ान, स्टार्ट अप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए नीति बनेगीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरआदित्यपुर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का काम एक- दो दिनों में शुरू हो जायेगा. एक […]

एक-दो दिनों में शुरू होगा आदित्यपुर आइटी पार्क का काम: वर्णवाल असंपादितराज्य में चार स्थानों पर बन रहा है सॉफ्टवेयर टेक्नॉली पार्क, हर वर्ष 15 नवंबर को आयोजित होगी उड़ान, स्टार्ट अप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए नीति बनेगीवरीय संवाददाता: जमशेदपुरआदित्यपुर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का काम एक- दो दिनों में शुरू हो जायेगा. एक एकड़ जमीन में 17 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है. पार्क बनाने का काम कशिश डेवलपर्स को दिया गया है. यह बातें राज्य के सूचना एवं तकनीकी विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री वर्णवाल ने कहा कि सरकार स्टार्ट अप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाने जा रही है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में उसके लिए कोष बनाया जायेगा ताकि नये उद्यमियों को काम शुरू करने के लिए फंड उपलब्ध कराया जा सके. श्री वर्णवाल ने कहा कि आदित्यपुर सॉप्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का काम एक-दो दिनों में शुरू हो जायेगा. पार्क का निर्माण शुरू होने से कई आइटी कंपनियों को यहां जगह मिलेगी. श्री वर्णवाल ने बताया कि पूरे राज्य में चार स्थानों पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से सिंदरी काम शुरू हो चुका है तथा देवघर के लिए जमीन मिल चुकी है अौर एक-डेढ़ माह में काम शुरू हो जायेगा. बोकारो में जमीन चिन्हित कर ली गयी है. जमीन सेल की है उसे मूल्यांकन कर बताने कहा गया है. श्री वर्णवाल ने कहा कि आइटी के क्षेत्र में कम निवेश कर ज्यादा रोजगार लोगों को मिलता है इस लिए कई सॉफ्टवेयर कंपनियां दूसरे एवं तीसरे दरजे के शहरों में काम करना चाह रही है. ऐसी कुछ कंपनियों से राज्य सरकार की बात चल रही है. श्री वर्णवाल ने कहा कि सरकार अपनी सेवा अधिक से अधिक मोबाइल से शुरू करने के लिए गंभीर है यही कारण है कि कई एपलीकेशन शुरू किये गये हैं. श्री वर्णवाल ने कहा कि हर वर्ष 15 नवंबर को उड़ान परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिन बच्चों की रूचि आइटी के प्रति है उनकी प्रतिभा को सामने लाने के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी. इस साल परीक्षा में 80 हजार बच्चे भाग लिए. श्री वर्णवाल ने कहा कि फायनल 15 नवंबर को होगा, लेकिन उसके एक-डेढ़ माह पूर्व से यह शुरू हो जायेगा. परीक्षा के सौ टॉपरों को मेरिट अवार्ड दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें