ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने चलाया जागरुकता अभियान

ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने चलाया जागरुकता अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरद ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की तीनों एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष शिविर के तहत रविवार को वोलेंटियर्स (छात्राएं) ने घर-घर जाकर लोगों को पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. इसके बाद सभी ने मिट्टी के बर्तन बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:49 PM

ग्रेजुएट कॉलेज : वोलेंटियर्स ने चलाया जागरुकता अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरद ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की तीनों एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विशेष शिविर के तहत रविवार को वोलेंटियर्स (छात्राएं) ने घर-घर जाकर लोगों को पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. इसके बाद सभी ने मिट्टी के बर्तन बनाने के गुर सीखे, ताकि स्वरोजगार के लिए दूसरों को इसकी जानकारी दी जा सकें. इससे पूर्व प्रार्थना व योगाभ्यास के साथ शिविर की शुरुआत हुई. कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ सविता मिश्र, डॉ अर्चना सिन्हा व प्रो भारती कुमारी के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन किया जा रहा है. वार्ड पार्षद शशि देवी ने वोलेंटियर्स को सहयोग किया.करीम सिटी : वोलेंटियर्स ने किया गांव का सर्वे (फोटो : केसीसी)जमशेदपुर. करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कपाली बस्ती में आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन वोलेंटियर्स ने बस्ती का सर्वे किया. उन्होंने गांव में बिजली, पानी, सड़क आजीविका के साधन समेत अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली. इसमें कॉलेज के प्रो अनवर अली, आफताब आलम अंसारी, फिरोज इब्राहिम व इफताक नबी ने वोलेंटियर्स का मार्गदर्शन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकारिया ने वोलेंटियर्स के कार्य की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version