1333 ने दी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

1333 ने दी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (फोटो : मनमोहन.)-जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्यभर में रविवार को राष्ट्रीय मेधा, राज्य मेधा व मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके शहर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. यहां सुबह 10 से दोपहर 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:05 PM

1333 ने दी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (फोटो : मनमोहन.)-जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरराज्यभर में रविवार को राष्ट्रीय मेधा, राज्य मेधा व मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके शहर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. यहां सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा संचालित हुई. जिले के 1395 में से 1333 परीक्षार्थी इन तीनों परीक्षाओं में शामिल हुए, जबकि 62 अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में 539 में से 514 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 25 अनुपस्थित रहे. इसी तरह राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में 268 में से 250 उपस्थित व 18 अनुपस्थित रहे, जबकि राज्य निर्धनता छात्रवृत्ति परीक्षा में 588 में से 569 उपस्थित व 19 अनुपस्थित रहे. बताया गया कि शहर स्थित परीक्षा केंद्र राजस्थान विद्या मंदिर में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे कम थी. यहां राज्य मेधा के 3 व राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा के 2 परीक्षार्थी थे. परीक्षा में पांचों उपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय से व शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version