बस के बैक गेयर ने ली सफाईकर्मी की जान (मनमोहन)
बस के बैक गेयर ने ली सफाईकर्मी की जान (मनमोहन)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बस की सफाई करने के दौरान एक दूसरे बस के बैक करने से उसकी चपेट में आकर सफाईकर्मी सुनील नंदी (50) मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब अाठ बजे की है. सीतारामडेरा पुलिस बस को जब्त कर थाना ले […]
बस के बैक गेयर ने ली सफाईकर्मी की जान (मनमोहन)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में बस की सफाई करने के दौरान एक दूसरे बस के बैक करने से उसकी चपेट में आकर सफाईकर्मी सुनील नंदी (50) मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह करीब अाठ बजे की है. सीतारामडेरा पुलिस बस को जब्त कर थाना ले आयी है. वहीं मृतक के पुत्र पिंटू नंदी ने संधु बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ऐसे हुई घटना बताया जाता है कि सुनील नंदी पानी कोच बस की सफाई करने का काम करते थे. रविवार को बस बाहर से आने के बाद वह बस की सफाई में लग गये. पानी बस की पिछले हिस्सा की सफाई करने के दौरान ही संधु बस का चालक अपनी बस को बैक कर रहा था. लेकिन संधू बस चालक की नजर सुनील नंदी पर नहीं पड़ी और बस को बैक करने के दौरान वह सुनील को दाब दिया. जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां एमजीएम के डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. घटना होने के बाद उसके परिवार के लोगों को सीतारामडेरा पुलिस ने सूचना दी. जिसके बाद मृतक का बेटा पिंटू नंदी अपने परिवार के कई लोगों के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचे. ——————————————–सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायलकांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप पिकअप वैन व बाइक में सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों (तापस मंडल (30) व अनूप पटेल 32) की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में जमशेदपुर के जेआरडी मुख्य सड़क के पास कार और टेंपो की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये. बिष्टुपुर : कार और टेंपो में टक्कर,चार घायल (फोटो ऋृषि का)जमशेदपुर . जेआरडी मुख्य सड़क के पास कार और टेंपो की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों को टीएमएच लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. घायलों में टेंपो पर सवार सूकु,गणेश,शंकर व कार सवार शामिल है. घटना रविवार दोपहर दो बजे की है. बताया जाता है कि टेंपो (जेएच05एवाई-0670) कदमा से डिमना की ओर जा रही थी. उसमें तीन लाेग सवार थे. इसी दौरान साकची से कदमा की ओर विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार (जेएच05यू-9981) ने टेंपो में टक्कर मार दी. इससे टेंपो पर सवार तीनों लाेग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. वहीं कार का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची सड़क जाम खाली करवाया.