सिदगोड़ा : बाइकर्स ने महिला का बैग छीना

सिदगोड़ा : बाइकर्स ने महिला का बैग छीनाजमशेदपुर. बारीडीह जेपीएस स्कूल के पास बाइकर्स ने बिरसानगर जोन नंबर-6 निवासी रिम्पी कौर का बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में पांच हजार रुपये व एक मोबाइल फोन था. रिम्पी ने सिदगोड़ा थाना में काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 9:09 PM

सिदगोड़ा : बाइकर्स ने महिला का बैग छीनाजमशेदपुर. बारीडीह जेपीएस स्कूल के पास बाइकर्स ने बिरसानगर जोन नंबर-6 निवासी रिम्पी कौर का बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में पांच हजार रुपये व एक मोबाइल फोन था. रिम्पी ने सिदगोड़ा थाना में काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि रिम्पी कौर अपनी स्कूटी से जेपीएस स्कूल की ओर जा रही थी. उसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक तेजी से आये और रिम्पी का पर्स छीन कर फरार हो गया.