235 प्रतिभागियों ने अर्जित किया गुरमत ज्ञान

235 प्रतिभागियों ने अर्जित किया गुरमत ज्ञान -तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप का समापन-गुरमत चेतना कैंप में दिखायी गयी धार्मिक फिल्म वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जुगसलाई के सौजन्य से धर्म प्रचार कमेटी, जमशेदपुर व महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप का रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 9:09 PM

235 प्रतिभागियों ने अर्जित किया गुरमत ज्ञान -तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप का समापन-गुरमत चेतना कैंप में दिखायी गयी धार्मिक फिल्म वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जुगसलाई के सौजन्य से धर्म प्रचार कमेटी, जमशेदपुर व महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत चेतना कैंप का रविवार को समापन हो गया. प्रतिभागियों ने सिख धर्म से सम्बंधित कविता पाठ किया. कैंप में प्रश्नोत्तरी के दौरान बच्चों से गुरु ग्रंथ साहिब व सिख इतिहास सबंधी प्रश्न पूछे गये. अंतिम भाग में बच्चों को गतका पर एक प्रस्तुतीकरण दिखाया गया, जिसे तवलीन कौर ने तैयार किया था. कैंप सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार द्वारा धर्म के लिए दी गयी शहादत को समर्पित किया गया था. इस दौरान चार साहेबजादे फिल्म भी दिखायी गयी. कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार मोहन सिंह व महाराज रणजीत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष सरदार चंचल सिंह ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया. धन्यवाद ज्ञापन बीबी मनप्रीत कौर ने किया.

Next Article

Exit mobile version