जनशताब्दी के टिकट हो गये अॉनलाइन बुक
जनशताब्दी के टिकट हो गये अॉनलाइन बुकटाटानगर स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं बिका, यात्रियों का हंगामावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के सारे टिकट रविवार को बुक हो गये. इस कारण टाटानगर स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं बिका. स्टेशन पर नो रूम वाला बोर्ड 12 बजे के बाद लगा दिया गया […]
जनशताब्दी के टिकट हो गये अॉनलाइन बुकटाटानगर स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं बिका, यात्रियों का हंगामावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के सारे टिकट रविवार को बुक हो गये. इस कारण टाटानगर स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं बिका. स्टेशन पर नो रूम वाला बोर्ड 12 बजे के बाद लगा दिया गया था. इससे दर्जनों यात्री परेशान हुए. उन्होंने काउंटर के बाहर अौर प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. कई यात्री ट्रेन में जुर्माना देकर हावड़ा तक का यात्रा करने को मजबूर हुए.सीसीएम ने टाटा स्टेशन का निरीक्षण कियाजमशेदपुर : दपू रेलवे सीसीएम (चीफ कॉमर्शियल मैनेजर) गौरी सक्सेना ने रविवार को टाटानगर स्टेशन, प्लेटफॉर्म, कॉमर्शियल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने राजस्व का लक्ष्य पूरा करने का आदेश दोहराया. राजधानी व जम्मूतवी लेट आयी जमशेदपुर : रविवार को कोहरे अौर धुंध के कारण नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे और जम्मूतवी- टाटा एक्सप्रेस छह घंटे लेट से टाटानगर पहुंची.