भू-माफियाओं को बनाया बंधक

कोलाबीरा: सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह गांव निवासी नयन बास्के को तीन भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन एग्रीमेंट पेपर पर अंगूठा का निशान लगवाया. इसकी सूचना पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों भू- माफियाओं को पकड़कर करीब दो घंटे (प्रात: नौ बजे से 11 बजे तक) बंधक बना लिया. इसके बाद उनकी पिटाई कर पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 9:04 AM

कोलाबीरा: सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह गांव निवासी नयन बास्के को तीन भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन एग्रीमेंट पेपर पर अंगूठा का निशान लगवाया. इसकी सूचना पाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों भू- माफियाओं को पकड़कर करीब दो घंटे (प्रात: नौ बजे से 11 बजे तक) बंधक बना लिया. इसके बाद उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम भोलाडीह गांव के छोटेलाल सोनार का पुत्र किशोर सोनार, बीरबांस निवासी विष्णु कुम्भकार व ऊपर दुगनी निवासी नित्यानंद नामक व्यक्ति ने भोलाडीह निवासी नयन बास्के की करीब 14 कट्ठा जमीन हड़पने की नीयत से उसका अपहरण कर जबरन जमीन के कागजात पर अंगूठा लगवा लिया.

किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर घर पहुंचे श्री बास्के ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक-एक कर तीनों दलालों को पकड़ लिया. फिर उन्हें करीब दो घंटे बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस से हुई नोक-झोंक
ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद तीन व्यक्ति गांव पहुंचे, जो अपने आप को पुलिस बता रहे थे. तीनों सिविल ड्रेस में थे. इसकी वजह से ग्रामीण उनसे भी भीड़ गये. इस दौरान उनके बीच काफी देर तक नोक-झोंक भी होता रहा.

Next Article

Exit mobile version