सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग शहीद नर्मिल महतो को श्रद्धांजलि, हैरी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, हैरीफ्लैग ::: कदमा-उलियान में निर्मल महतो की 65वीं जयंती पर तीन दिवसीय समारोह का समापन जमशेदपुर. कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो का 65वीं जयंती आयोजित तीन दिवसीय समारोह का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान शहीद निर्मल महतो स्मारक समित द्वारा आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 9:41 PM

सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, हैरीफ्लैग ::: कदमा-उलियान में निर्मल महतो की 65वीं जयंती पर तीन दिवसीय समारोह का समापन जमशेदपुर. कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो का 65वीं जयंती आयोजित तीन दिवसीय समारोह का रविवार को समापन हुआ. इस दौरान शहीद निर्मल महतो स्मारक समित द्वारा आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, झामुमो के जिला सचिव-लालटू महतो ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक हुए कार्यक्रम में जूनियर टाइगर ग्रुप ने म्यूजिकल डांस, जादूगर उमानाथ कर्मकार ने जादू शो और शाम में मनोज पारिख व साथियों ने भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के शांतनु महतो, बिल्टू महतो, प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, बुद्धेश्वर महतो, प्रणय महतो, शंभू प्रधान, खोका महतो, सुधामय महतो, चिन्मय महतो, मनोज महतो, विनय महतो, प्रशांत, सचिन थापा, कृष्णा दास, पार्थ चालक, विजय कुमार, सोमेन महतो, रॉनी धवन, सोना पांडेय, सागर महतो, विकास महतो आदि मौजूद रहे. ये हुए पुरस्कृतम्यूजिकल चेयर पुरुष वर्ग : मीठू अग्रवाल, संतोष प्रामाणिक, सुधाकर महतो, प्रसन्नजीत व सुमन महतो बैलून फूलाना-बालिका वर्गग्रुप ए- प्रियंका, रीता व गायत्रीग्रुप बी- लखी महतो, अदिति महतो, डॉली महतो, श्रुति महतो, अंजना महतो, गीता महतोबैलून फोड़- महिला वर्गसंगीता रजक, उमा महतो, रेखा महतो, बबली महतो, सुमित्रा महतो, मीनू महतो, जया महतो, विभा महतो

Next Article

Exit mobile version