हर पल भक्त के साथ होते हैं भगवान : बृजनंदन जी, फोटो :::: मनमोहन

हर पल भक्त के साथ होते हैं भगवान : बृजनंदन जी, फोटो :::: मनमोहनकैच वर्ड ::: वसुंधरा एस्टेट जमशेदपुर. प्रभु की कृपा सब पर होती है, बस योग्य पात्र उसे ग्रहण करता है. मनुष्य को सत्संग के बहाने ही सही, प्रभु की कृपा पाने का प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें मानगो वसुंधरा अपार्टमेंट में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 9:58 PM

हर पल भक्त के साथ होते हैं भगवान : बृजनंदन जी, फोटो :::: मनमोहनकैच वर्ड ::: वसुंधरा एस्टेट जमशेदपुर. प्रभु की कृपा सब पर होती है, बस योग्य पात्र उसे ग्रहण करता है. मनुष्य को सत्संग के बहाने ही सही, प्रभु की कृपा पाने का प्रयास करना चाहिए. उक्त बातें मानगो वसुंधरा अपार्टमेंट में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन प्रवचनकर्ता बृजनंदन जी ने कहीं. वे जड़ भरत एवं कपिल, देवहूति संवाद का प्रसंग सुना रहे थे. उन्होंने कहा कि भक्तों की कामना-पूर्ति ही भगवान का एकमात्र ध्येय नहीं होता, बल्कि वे तो भक्त के साथ हर पल होते हैं और भक्त के हर मनोरथ को अपना मनोरथ समझते हैं. इस दौरान पहली बार भागवत कथा के साथ-साथ राधा नाम की महत्ता और कीर्तन सुनाया गया. मौके पर उमाशंकर शर्मा, किरण शर्मा, रमाशंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, शिव शर्मा, पिंकू शर्मा, मनीष शर्मा, आनंद शर्मा, काली शर्मा, जय शर्मा व गोविंदा शर्मा आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version