मानगो बस स्टैंड में टकराव की आशंका (मनमोहन-18,16)
मानगो बस स्टैंड में टकराव की आशंका (मनमोहन-18,16)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में सवारी बैठाने और टिकट काउंटर खोलने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सरकारी बस स्टैंड के समीप सवारी बैठाने को लेकर निजी और झारखंड द्रुतगामी के कर्मचारियों के बीच आये दिन विवाद हो रहा है. वहीं न्यू पुरुलिया बस स्टैंड में […]
मानगो बस स्टैंड में टकराव की आशंका (मनमोहन-18,16)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में सवारी बैठाने और टिकट काउंटर खोलने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सरकारी बस स्टैंड के समीप सवारी बैठाने को लेकर निजी और झारखंड द्रुतगामी के कर्मचारियों के बीच आये दिन विवाद हो रहा है. वहीं न्यू पुरुलिया बस स्टैंड में अलग टिकट काउंटर (शिव शक्ति बस ) को लेकर दो बस संचालकों (शंकर पार्वती व शिव शक्ति बस ) के बीच भी विवाद गहराने लगा है. शिव शक्ति बस के शशिपूजन ने एसडीओ को पत्र लिख न्यू पुरुलिया बस स्टैंड में अलग टिकट काउंटर खोलने पर विवाद की अाशंका जतायी है. शिवशक्ति के संचालक ने न्यू पुरुलिया बस स्टैंड में अलग से अपना टिकट काउंटर खोल दिया है. पुरुलिया बस स्टैंड में पहले एक ही जगह से टिकटों की बुकिंग होती थी. टाटा- रांची मार्ग पर झारखंड द्रुतगामी वातानुकुलित डीलक्स बस सेवा का परिचालन 15 नवंबर से शुरू हुआ है. बस का परिचालन शुरू होने के बाद टाटा रांची मार्ग पर चल रही निजी बसों की कमायी प्रभावित हुई है. निजी बस संचालक सरकारी स्टैंड के समीप ही बसों को लगाते हैं. इस दौरान सवारी बैठाने को लेकर आये दिन विवाद हो रहा है. यह कभी भी हिंसक रूप ले सकता है.