जिल जोम में शरीक हुए नवनर्विाचित पंचायत प्रतिनिधि, डीएस 2
जिल जोम में शरीक हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, डीएस 2जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा व शंकरपुर में चल रहे जिल जोम उत्सव में रविवार को जिला परिषद सदस्य-राजकुमार सिंह, मुखिया कुमलेन हेरेंज समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्य शामिल थे. ग्रामसभा की ओर से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. उसके बाद सभी […]
जिल जोम में शरीक हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, डीएस 2जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा व शंकरपुर में चल रहे जिल जोम उत्सव में रविवार को जिला परिषद सदस्य-राजकुमार सिंह, मुखिया कुमलेन हेरेंज समेत अन्य नवनिर्वाचित सदस्य शामिल थे. ग्रामसभा की ओर से सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. उसके बाद सभी ने जिल जोम में बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मांदर व नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों के संग नृत्य भी किया.