कदमा में गूंजे साईंनाथ के जयकारे (हैरी-5)

कदमा में गूंजे साईंनाथ के जयकारे (हैरी-5)जमशेदपुर. कदमा केएफ-1 फ्लैट में रविवार को साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रात: कांकड़ आरती से आरंभ हुए अनुष्ठान देर रात्रि साईं बाबा के भजनों की गूंज के साथ संपन्न हुए. प्रात: कांकड़ आरती के पश्चात पूजा आरंभ हुई. दोपहर 12:30 बजे भोग वितरण आरंभ हुआ. अपराह्न आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 11:04 PM

कदमा में गूंजे साईंनाथ के जयकारे (हैरी-5)जमशेदपुर. कदमा केएफ-1 फ्लैट में रविवार को साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. प्रात: कांकड़ आरती से आरंभ हुए अनुष्ठान देर रात्रि साईं बाबा के भजनों की गूंज के साथ संपन्न हुए. प्रात: कांकड़ आरती के पश्चात पूजा आरंभ हुई. दोपहर 12:30 बजे भोग वितरण आरंभ हुआ. अपराह्न आयोजन स्थल से साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी जो रंकिणी मंदिर तक पहुंची. वहां से वापस आयोजन स्थल पहुंच कर संपन्न हुई. संध्या आरती के पश्चात भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें मिथिलेश झा एवं उनके दल के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये. आयोजन में जेपी सिंह, शत्रुघ्न सिंह, ओम प्रकाश समेत आयोजन समिति के अधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version