युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका (मनमोहन-23)
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका (मनमोहन-23)-कुशासन दिवस मनाया, भाजपा सरकार की विफलतायें गिनायीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाते हुए युवा कांग्रेस ने कुशासन दिवस मनाया तथा साकची में सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान मालिकाना हक के नाम पर बस्तीवासियों को ठगने, राशन कार्ड में गड़बड़ी, किसानों का […]
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका (मनमोहन-23)-कुशासन दिवस मनाया, भाजपा सरकार की विफलतायें गिनायीं वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाते हुए युवा कांग्रेस ने कुशासन दिवस मनाया तथा साकची में सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान मालिकाना हक के नाम पर बस्तीवासियों को ठगने, राशन कार्ड में गड़बड़ी, किसानों का पलायन, एमजीएम कॉलेज पुस्तक खरीद में घोटाला, निजी स्कूल के एडमिशन में रोक की घोषणा बेअसर होने पर इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव भैय्या पवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, युवा कांग्रेस जमशेदपुर लोकसभा के अध्यक्ष परितोष सिंह, रियाजुद्दीन खान, पवन तिवारी, संजीव रंजन, तनवीर खान, नीलेश प्रसाद, गोपाल यादव, प्रशांत चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.