profilePicture

सितंबर से लंबित है टिनप्लेट यूनियन का चुनाव

सितंबर से लंबित है टिनप्लेट यूनियन का चुनावसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन का चुनाव सितंबर 2015 से लंबित है. चुनाव करवाये जाने की सुगबुगाहट भी नहीं दिख रही है. हालांकि चुनाव के लिए कर्मचारी व कमेटी मेंबर के संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गये हैं. वैसे जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 11:04 PM

सितंबर से लंबित है टिनप्लेट यूनियन का चुनावसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन का चुनाव सितंबर 2015 से लंबित है. चुनाव करवाये जाने की सुगबुगाहट भी नहीं दिख रही है. हालांकि चुनाव के लिए कर्मचारी व कमेटी मेंबर के संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गये हैं. वैसे जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव करवाये जा सकते हैं. बाहरी पदाधिकारी का है विरोधटिनप्लेट यूनियन में वैसे तो पिछले तीन चुनाव से अध्यक्ष को छोड़कर अन्य बाहरी (सेवानिवृत्त) को यूनियन पदाधिकारी बनाये जाने पर विरोध की घोषणा होती रही है पर कंपनी के या फिर अन्य दबाव से सभी लोग कमेटी मेंबर का चुनाव जीतने के बाद पीछे हट जाते हैं. इस बार भी बाहरी पदाधिकारी को कॉप्ट करने का विरोध की तैयारी है. तीन पदाधिकारी हैं कॉप्टयूनियन में वर्तमान में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री एसडी त्रिपाठी व पूर्व महामंत्री आर अप्पल राजू कंपनी रोल से बाहर के हैं. 1200 कर्मचारी को चुनना है अपना नेताटिनप्लेट यूनियन में वर्तमान में 1200 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारीगण अपने अपने विभाग से कमेटी मेंबरों का चुनाव करेंगे उसके बाद पदाधिकारी का चयन या फिर मनोनयन होगा. यूनियन में 1- अध्यक्ष, 1 महामंत्री, 1 डिप्टी प्रेसिडेंट, 1 वरीय उपाध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, 4 सहायक सचिव, 1 कोषाध्यक्ष व 1 सह कोषाध्यक्ष यूनियन के पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version