रेलवे क्वार्टरों में अब जलेंगे एलइडी बल्ब

जमशेदपुर. बिजली की खपत कम करने के लिए रेलवे सोमवार से अभियान शुरू करने जा रहा है. रेलवे क्वार्टरों से अंगरेज जमाने के बल्ब बदले जायेंगे. उसके साथ पर एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे, ताकि बिजली की खपत पर रोक लगायी जा सके. रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगर रेलवे के क्वार्टरों व अन्य स्थानों पर एलइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:58 AM

जमशेदपुर. बिजली की खपत कम करने के लिए रेलवे सोमवार से अभियान शुरू करने जा रहा है. रेलवे क्वार्टरों से अंगरेज जमाने के बल्ब बदले जायेंगे. उसके साथ पर एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे, ताकि बिजली की खपत पर रोक लगायी जा सके.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगर रेलवे के क्वार्टरों व अन्य स्थानों पर एलइडी का बल्ब लगा दिया जाये, तो कम से कम 40 फीसदी बिजली की खपत कम की जा सकती है. रेलवे सोमवार से अपने कर्मचारियों को बल्ब उपलब्ध करायेगा. एक रेलकर्मी को अधिकतम 10 (7 वाट की) बल्ब मिलेगा. टाटानगर की छह रेलवे कॉलोनी में 2200 क्वार्टर हैं. इनमें रेलकर्मियों ने अपने स्तर से बल्ब लगा रखे हैं. यह पहला मौका है, जब बल्ब बदलने के लिए रेलवे ने अपने स्तर पर पहल की है.

विभागों में आज से लाइट बंटेगा
विभागों में आज से एलइडी बांटा जायेगा. इसके लिए विभिन्न विभागों में कैंप लगाया जायेगा. सुबह 10 बजे सीडीओ कार्यालय, साढ़े 10 बजे इंजीनियरिंग कार्यालय, 11 बजे टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड अौर पुराना लोको शेड में कैंप लगाया जायेगा. अगर एक साल के भीतर बल्ब खराब होगा, तो उसे बदला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version