सीतारामडेरा में पुलिस ने दी दबिश, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट से दो युवक व चार युवतियां गिरफ्तार

जमशेदपुर : शनिवार की देर रात सीतारामडेरा पुलिस ने छापामारी कर एक फ्लैट से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापे के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक स्थिति में चार युवती और दो युवक को धर दबोचा. कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 9:59 AM
जमशेदपुर : शनिवार की देर रात सीतारामडेरा पुलिस ने छापामारी कर एक फ्लैट से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापे के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक स्थिति में चार युवती और दो युवक को धर दबोचा. कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इस मामले में रैकेट संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया है.

वहीं संचालक के नारायण राव मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवकों में हरहरगुट्टु के राहुल कुमार सिंह और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं. सीतारामडेरा थाना में डीएसपी हेड क्वार्टर-1 केएन मिश्रा ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. गिरफ्तार लोगों को रविवार को जेल भेज दिया गया. डीएसपी मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों से सीतारामडेरा के रेडियो मैदान के पास मकान संख्या 286 में देह व्यापार की सूचना आस-पास के लोगों से मिल रही थी.

शनिवार को 286 मकान मालिक सुरजन सिंह के बंद घर में चोरी हुई थी जिसकी जांच करने के लिए सीतारामडेरा पुलिस पहुंची थी. पूछताछ के बाद जब पुलिस रात को उक्त घर से जाने लगी ताे दूसरे घर के लोगों ने पुलिस को सुरजन सिंह के निचले तल्ले में किराया पर रहने वाले लोगों के घर को सर्च करने की बात कही. उस समय पुलिस मौके से चली गयी, लेकिन सूचना को सीतारामडेरा थाना प्रभारी रामजी महतो ने गंभीरता से लिया. कुछ देर बाद रामजी महतो ने दल बल के साथ 286 मकान के किरायेदार के नारायण राव के घर पर छापामारी कर दी. पुलिस ने बलपूर्वक घर का दरवाजा खुलवाया. जिसके भीतर वाले कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में चार युवती और दो युवक को गिरफ्तार किया. इस दौरान संचालक के नारायण राव पुलिस को चकमा देकर छत के रास्ते से फरार हो गया.
तीन हजार रुपये लेता था संचालक
पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया कि नारायण राव युवकों से देह व्यापार के लिए तीन हजार रुपये लेता था. उसमें से 1500 रुपये महिला और युवती को दे देता था और पंद्रह सौ अपने पास रख लेता था. काफी दिनों से वह इस धंधे का संचालन करता था. पुलिस ने बताया कि के नारायण राव पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
परेशान थे आसपास के लोग
पुलिस ने बताया कि फ्लैट में लगातार लड़के-लड़कियों का आना जाना लगा रहता था. कई बार रात भर लोग आते जाते रहते थे. इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस को दी गयी थी. इस मामले में खुल कर पुलिस के सामने कोई नहीं आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version