राशन कार्ड नंबर पर नहीं मिल रहा राशन, उमा (फोटो अभी नहीं आयी है)

राशन कार्ड नंबर पर नहीं मिल रहा राशन, उमा (फोटो अभी नहीं आयी है) फ्लैग :: कल्याणी समिति की महिलाओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनराशन कार्ड नंबर के आधार पर राशन देने की मांग जमशेदपुर. बिरसा नगर जोन नंबर 1 बी की कल्याणी महिला समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर राशन नहीं मिलने की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:01 PM

राशन कार्ड नंबर पर नहीं मिल रहा राशन, उमा (फोटो अभी नहीं आयी है) फ्लैग :: कल्याणी समिति की महिलाओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापनराशन कार्ड नंबर के आधार पर राशन देने की मांग जमशेदपुर. बिरसा नगर जोन नंबर 1 बी की कल्याणी महिला समिति ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर राशन नहीं मिलने की शिकायत की है. समिति की इंद्रा देवी, शंपा नंदी, ज्योत्सना सिंह, रेणू देवी, करणा कर्मकार समेत 18 महिलाअों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कल्याणी महिला समिति 10 स्वयं सहायता समूह का संचालन करती है. राशन कार्ड नंबर और राशन स्टाेर नंबर होने के बावजूद विगत तीन माह से समिति की महिलाओं को राशन नहीं दिया जा रहा है. इस बाबत स्टोर से भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्टोर से कुछ जानकारी नहीं मिल रही. समिति ने मापतौल विभाग द्वारा राशन स्टोर की जांच की मांग करते हुए दुकान में रसीद नहीं देने तथा माह में मात्र पांच दिन ही राशन देने की शिकायत की है. समिति ने राशन कार्ड के नंबर के आधार पर राशन देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version