रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल : बलमुचु
रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल : बलमुचुजमशेदपुर. राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि रघुवर सरकार के एक साल के कार्यकाल की कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसका उल्लेख किया जा सके. सरकार हर मोरचे पर फेल साबित हुई है. एसएनटीआइ में एक कार्यक्रम में पहुंचे श्री बलमुचु ने कहा कि […]
रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल : बलमुचुजमशेदपुर. राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि रघुवर सरकार के एक साल के कार्यकाल की कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसका उल्लेख किया जा सके. सरकार हर मोरचे पर फेल साबित हुई है. एसएनटीआइ में एक कार्यक्रम में पहुंचे श्री बलमुचु ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब है. अब तक स्थानीय नीति घोषित नहीं की गयी. पहले जमशेदपुर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने की रघुवर दास ने घोषणा की थी अौर अब सबलीज देने की बात कह कर क्षेत्र की जनता को ठगा जा रहा है. डॉ बलमुचु ने कहा कि रघुवर दास ने पहले 86 बस्ती के लोगों को मालिकाना का सब्जबाग दिखाया. अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्व काल में दबाव बना कर 86 बस्ती को लीज से बाहर कराया अौर अब जब स्वयं मुख्यमंत्री बन गये हैं तो मालिकाना के स्थान पर सबलीज देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि 86 बस्ती को मालिकाना हक देने के मुद्दे पर कांग्रेस बस्तीवासियों के साथ है. जल्द इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा.