रवि राज का ह्यसिलसिला प्यार काह्ण 4 से
रवि राज का ‘सिलसिला प्यार का’ 4 से फ्लैग:::: आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी युवक का मायानगरी में धमाल क्रॉसर ::: स्वरागिनी, अनामिका व ये मेरी लाइफ है समेत 22 सीरियल निर्देशित कर चुके हैं रवि राज फोटो अभी आयेगा…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी रवि राज ने लगन, काबिलियत व संघर्ष के बदौलत मायानगरी […]
रवि राज का ‘सिलसिला प्यार का’ 4 से फ्लैग:::: आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी युवक का मायानगरी में धमाल क्रॉसर ::: स्वरागिनी, अनामिका व ये मेरी लाइफ है समेत 22 सीरियल निर्देशित कर चुके हैं रवि राज फोटो अभी आयेगा…लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी रवि राज ने लगन, काबिलियत व संघर्ष के बदौलत मायानगरी में अलग मुकाम हासिल किया है. वह स्वरागिनी, ये मेरी लाइफ है व अनामिका समेत करीब 22 सीरियल का निर्देशन कर चुके हैं. 4 जनवरी 2016 को स्टार प्लस पर रात 8:30 बजे से उनका नया सीरियल ‘सिलसिला प्यार का’ आने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, छवि पांडे, अभय वकील आदि भूमिका निभा रहे हैं. रवि राज पिछले 15 साल से मायानगरी में हैं और सलमान खान, सोनम कपूर, दीपिका पाडुकोण व रणवीर सिंह जैसे दिग्गज कलाकार के साथ काम कर चुके हैं. रविराज का मानना है कि पूरी निष्ठा व संघर्ष के साथ मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. मेहनत की राह में रोड़े बहुत आते हैं. लोगों के ताने भी बहुत सुनने पड़ते है, लेकिन जो इन्हें अनसुना कर अपना काम करता रहता है, उसे मंजिल जरूर मिलती है. मेरी शुरू से ही निर्देशन के क्षेत्र में काम करने की चाहत थी. इसलिए, इसी क्षेत्र में कोशिश की. आज इस मुकाम पर हूं जहां मेरी कला को इंडस्ट्री के दिग्गज पहचान चुके हैं.