दुधिया रोशनी में नहायेगा टाटानगर स्टेशन
दुधिया रोशनी में नहायेगा टाटानगर स्टेशन – टाटानगर समेत मंडल के सभी स्टेशनों में लगेगी एलइडी लाइट- बिजली बचत के साथ होगा स्टेशन का सौंदर्यीकरण इन जगहों पर लगेगी एलइडी1. पांचों प्लेटफॉर्म2. रिजर्वेशन व जनरल बुकिंग काउंटर3. स्टेशन के अंदर अौर बाहर4. गार्ड, ड्राइवर क्रू लॉबी5. स्टेशन में स्थित सभी कार्यालय6. पूरे पार्किंग एरिया में7. […]
दुधिया रोशनी में नहायेगा टाटानगर स्टेशन – टाटानगर समेत मंडल के सभी स्टेशनों में लगेगी एलइडी लाइट- बिजली बचत के साथ होगा स्टेशन का सौंदर्यीकरण इन जगहों पर लगेगी एलइडी1. पांचों प्लेटफॉर्म2. रिजर्वेशन व जनरल बुकिंग काउंटर3. स्टेशन के अंदर अौर बाहर4. गार्ड, ड्राइवर क्रू लॉबी5. स्टेशन में स्थित सभी कार्यालय6. पूरे पार्किंग एरिया में7. स्टेशन इन गेट अौर आउट गेट के समीप8. यार्ड व शंटिंग एरिया में9. आरआरआइ कार्यालय के अंदर व बाहर10. पार्सल कार्यालय व गोदामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन नये वर्ष में दूधिया रोशनी (एलइडी लाइट) में नहायेगा. स्टेशन के अंदर व बाहर लगी लाइटें हटाकर एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे. इससे बिजली खपत के साथ स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण भी होगा. टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशनों में एलइडी लाइट लगाने की योजना है. हालांकि प्रथम चरण में रेलवे कॉलोनियों में एलइडी बल्ब लगाये जा रहे हैं. ———–कोल्हान : उपभोक्ताओम को एलइडी लाइट देगा विभाग- बिजली बचत के लिए उठाया गया कदम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली बचाओ अभियान के तहत झारखंड सरकार बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड जल्द ही एलइडी लाइट को बढ़ावा देगा. इसके लिए 2016 जनवरी से काम किया जायेगा. कोल्हानभर में आम उपभोक्ता को एलइडी लाइट दिया जायेगा. एक सौ रुपये कीमत वाली यह लाइट एक उपभोक्ता को अधिकतम दस दिये जायेंगे. इसके लिए झारखंड सरकार ने एक एमओयू किया है. जमशेदपुर में 1.21 लाख उपभोक्ता हैं, जबकि कोल्हान में 4.50 लाख उपभोक्ताओं को लाइट दी जायेगी. वर्जन जनवरी में एलइडी लाइट बांटना शुरू किया जायेगा. बिजली बोर्ड से इस संबंध में आदेश के साथ विस्तृत जानकारी मिली है. एलइडी लाइट की आपूर्ति के साथ ही इसका सब डिवीजन स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा. – एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर.