…याद आ गये पुराने दिन

…याद आ गये पुराने दिन फ्लैग::: एलएफएस में 1988 बैच का रीयूनियन फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल से पास हुए 27 साल बीत गये. इस दरम्यान काफी कुछ बदल गया, लेकिन रिश्तों की गांठ कमजोर नहीं पड़ी. 27 साल के बाद जब वे मिले, तो उसी ऊर्जा के साथ सभी आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:37 PM

…याद आ गये पुराने दिन फ्लैग::: एलएफएस में 1988 बैच का रीयूनियन फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल से पास हुए 27 साल बीत गये. इस दरम्यान काफी कुछ बदल गया, लेकिन रिश्तों की गांठ कमजोर नहीं पड़ी. 27 साल के बाद जब वे मिले, तो उसी ऊर्जा के साथ सभी आपस में मिल रहे थे. लिटिल फ्लावर स्कूल में स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान हुआ. वर्ष 1988 बैच के कुल 60 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया. सोमवार को सभी स्कूल पहुंचे थे. यहां केट काटा गया. इसमें स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा से लेकर कई पूर्व के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद स्कूल अॉडिटोरियम में सभी ने अलग-अलग माध्यम से पुराने दिनों को याद किया. छात्रों ने स्कूल से जुड़ी बातों को आपस में शेयर किया. पीपीटी के माध्यम से बताया कि वे पूर्व में कैसे दिखते थे अौर अब उनमें कितना बदलाव आया है. एलएफएस के छात्रों को आपस में जोड़ने के लिए करीब 3 महीने का समय लगा. इसके लिए सोशल साइट्स की मदद ली गयी थी. रीयूनियन को लेकर एक को-अॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. इसमें दुबई से मोमिता, दिल्ली से प्रसेनजीत बनर्जी, जमशेदपुर से प्रकाश खेमानी, एलबर्ट, अभिजीत सिंह व डॉरेन परेरा को शामिल किया गया था. सोमवार की दोपहर स्कूल परिसर में ही सबों के बीच एक बास्केट बॉल मैच भी हुआ. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित एक होटल में सभी एक बार फिर जुटे. इसमें स्कूल के दिनों में म्यूजिकल इवेंट में शामिल होने वाली छात्राअों की टीम ने एक म्यूजिकल शो का आयोजन किया. 27 दिसंबर को भी उक्त टीम ने जुबिली पार्क में पिकनिक का आनंद लिया था.

Next Article

Exit mobile version