बष्टिुपुर : विरोध, लाठीचार्ज के बीच 22 दुकानें टूटीं (ऋषि 8 से 38)
बिष्टुपुर : विरोध, लाठीचार्ज के बीच 22 दुकानें टूटीं (ऋषि 8 से 38) – विरोध में बिष्टुपुर पक्का मार्केट की तरफ की ज्यादातर दुकानें सुबह में बंद रहीं संवाददाता, जमशेदपुरदुकानदारों का विरोध व पुलिस के लाठी चार्ज के बीच सोमवार को बिष्टुपुर बाजार में प्रवेश और निकासी के तीन रास्तों पर अतिक्रमण कर बनायी गयीं […]
बिष्टुपुर : विरोध, लाठीचार्ज के बीच 22 दुकानें टूटीं (ऋषि 8 से 38) – विरोध में बिष्टुपुर पक्का मार्केट की तरफ की ज्यादातर दुकानें सुबह में बंद रहीं संवाददाता, जमशेदपुरदुकानदारों का विरोध व पुलिस के लाठी चार्ज के बीच सोमवार को बिष्टुपुर बाजार में प्रवेश और निकासी के तीन रास्तों पर अतिक्रमण कर बनायी गयीं 22 दुकानें जेसीबी की मदद से तोड़ दी गयी. प्रशासन को कई बार दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने हर बार हल्का बल प्रयोग और लाठी चार्ज कर विरोध को शांत किया. सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ अभियान शाम 5 बजे समाप्त हुआ. अभियान की शुरुआत बिष्टुपुर बुलवर्ड होटल से हुआ. होटल के बाहर रखे गये गमला को जेएनएसी ने जब्त कर लिया. वहीं मेन रोड अवस्थित त्रिभुवन दास दुकान से जेएनएसी ने प्रचार बोर्ड बाहर लगाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला. शाम पांच बजे खादी भारत (एसबी शर्मा एंड संस ) के पास अभियान समाप्त हुआ. तैयारी के साथ पहुंची थी टीम संभावित विरोध को देखते हुए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था. बिष्टुपुर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस लाइन से अतिरिक्त लाठी पुलिस बल (महिला व पुरुष), आरएपी जवान और सशस्त्र बल मौजूद थी. अभियान के दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने स्थल खाली करा रास्तों को बंद कर दिया था. चारों तरफ पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी. जेसीबी के नजदीक पहुंचने से पहले पुलिस भीड़ को खदेड़ दे रही थी. इंद्रा मार्केट लाइन से हटायी गयी 12 दुकानें बिष्टुपुर मेन रोड स्थित क्वीलिटी रेस्टोरेंट और मोफतलाल की दीवार से सटी 12 अतिक्रमित दुकानें जेसीबी की मदद से तोड़ दी गयी. अभियान शुरू होते ही दुकानदार एकजुट होकर विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. हालांकि प्रशासन की ओर से एक घंटा का समय दिये जाने के बाद विरोध शांत हो गया. दुकानदार स्वयं सामान हटाने लगे. राजा व सुंदर मेडिकल के बीच की दुकानें हटी बिष्टुपुर मेन रोड में राजा और सुंदर मेडिकल के बीच बाजार के अंदर प्रवेश करने वाले रास्ते से दो- तीन दुकानें हटा दी गयीं. दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. दुकानदारों की मांग थी कि हाइकोर्ट से अतिक्रमण हटाने पर स्टे लगा है. पहले दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. दुकानदार 25-30 साल से दुकान लगा रहे हैं. भारत खादी के बगल से तोड़ी गयीं आधा दर्जन दुकानें बिष्टुपुर बाजार में भारत खादी और एसबी शर्मा एंड संस के बीच से मसाला पट्टी जाने वाले रास्ते से आधा दर्जन से अधिक दुकानें तोड़ दी गयीं. इस दौरान दुकानदारों ने विरोध किया. इसके बाद दुकानदारों को स्वयं दुकान हटाने का समय दिया गया. बाद में प्रशासन ने जेसीबी से सभी दुकानें तोड़ दिया. विरोध में जमीन पर लेटे छब्बन अतिक्रमण हटाने के विरोध में कांग्रेस नेता एसआर रिजवी छब्बन जमीन पर लेट गये. उन्होंने हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए दुकानें नहीं तोड़ने की मांग की. इस दौरान एसडीओ और कांग्रेस नेता के बीच नोक-झोंक भी हुई. हालांकि प्रशासन पर उनके विरोध का कोई असर नहीं पड़ा. बाद में वे जमीन पर लेट गये. उन्होंने अभियान के खिलाफ हाइकोर्ट में अवामनना याचिका दाखिल करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने 29 दुकानें तोड़ने पर स्टे लगाया है. माइक से एसडीओ ने कहा- दुकानदार नेता के बहकावे में न आयें इस दौरान एसडीओ आलोक कुमार ने हेड माइक से घोषणा की कि दुकानदार नेताओं के बहकावे में न आयें. प्रशासन बाजार के प्रवेश द्वार और निकासी के रास्ते में पड़ने वाले दुकानें ही हटायेगा. दुकानदार अपने दुकान के पास चले जायें. एसडीओ की घोषणा के बाद दुकानदारों के मन में भय व्याप्त था. सुबह दुकान लगायें, शाम में हटायें : एसडीओ एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि दुकानदार स्थायी रूप से दुकान नहीं लगा सकते हैं. सुबह में दुकान लगायें और शाम में सारा सामान समेट कर ले जायें. स्थायी रूप से दुकान नहीं लगाने दिया जायेगा. इस दौरान दुकानदारों ने एसडीओ के समक्ष कई सवाल उठाये. वर्जन बिष्टुपुर बाजार में प्रवेश और निकासी के रास्ते में अतिक्रमण हटाया गया, ताकि बाजार आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो. दुकानदार किसी के बहकावे में नहीं आयें. – आलोक कुमार, एसडीओ बिष्टुपुर अभियान (एक नजर में) सुबह 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक चला अभियान दुकानें तोड़ी गयीं : 22 कितने रास्तों में चला अभियान : 03 अभियान में शामिल थे. एसडीओ आलोक कुमार, यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी पीयूष कुमार, जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, सहायक कर दारोगा एमकेएल दास, जुस्को के अधिकारी.