सबलीज का उल्लंघन करने वालों का लीज रद्द हो
सबलीज का उल्लंघन करने वालों का लीज रद्द हो-जन सत्याग्रह ने डीसी के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजासंवाददाता, जमशेदपुर संस्था जन सत्याग्रह ने डीसी के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर सबलीज के नियमों का उल्लंघन करने वालों का लीज रद्द करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि […]
सबलीज का उल्लंघन करने वालों का लीज रद्द हो-जन सत्याग्रह ने डीसी के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजासंवाददाता, जमशेदपुर संस्था जन सत्याग्रह ने डीसी के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज कर सबलीज के नियमों का उल्लंघन करने वालों का लीज रद्द करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि लीज शर्तों के अनुसार कंपनी को नागरिक सुविधा उपलब्ध कराना है. नागरिक सुविधा केवल चुनिंदा क्षेत्र के बजाय पूरे क्षेत्र में मुहैया कराने की मांगे शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में मनजीत कुमार मिश्रा, संजय सिंह, दारा यादव, राजेश कुमार झा, जीत आर्या आदि मौजूद थे.