जिले को मिले 754 नये शक्षिक
जिले को मिले 754 नये शिक्षक – उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्थापना समिति ने लगायी मुहर संवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से हुई शिक्षक बहाली में जिले को 754 शिक्षक मिले हैं. इसमें पांचवीं तक के के 521 शिक्षक और छठी से आठवीं कक्षा तक के 233 शिक्षक शामिल हैं. शिक्षकों […]
जिले को मिले 754 नये शिक्षक – उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई स्थापना समिति ने लगायी मुहर संवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से हुई शिक्षक बहाली में जिले को 754 शिक्षक मिले हैं. इसमें पांचवीं तक के के 521 शिक्षक और छठी से आठवीं कक्षा तक के 233 शिक्षक शामिल हैं. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 16 दिसंबर को जिला स्क्रूटनी कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें जिन शिक्षकों का नाम फाइनल हुआ था, उसे सोमवार को हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया. उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें डीएसइ इंद्र भूषण सिंह, प्रकाश कुमार समेत जिला शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे. ——डीएसइ अॉफिस में 30 अौर 31 को मिलेगा नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में तय किया गया कि 30 अौर 31 दिसंबर को डीएसइ अॉफिस से नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. इसके बाद सभी को सात दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसे लेकर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है. पत्र संख्या 3095 के अनुसार नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल में ज्वाइन करने से पूर्व ट्रेंड करना जरूरी है. ——-दो जनवरी को डीएसइ अॉफिस में देना होगा योगदान नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को दो जनवरी को डीएसइ अॉफिस में योगदान देना होगा. इसके लिए विभाग ने अलग से व्यवस्था की है. ——चार से 10 जनवरी तक शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग नव नियुक्त शिक्षकों को 7 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी. उपायुक्त ने ऐसी तैयारी की है कि ट्रेनिंग के दिन दिन में ही शिक्षकों को पदस्थापित कर दिया जाये. इस बार सभी 754 शिक्षकों को एक साथ ट्रेनिंग दी जायेगी. ——चार मास्टर ट्रेनर से तैयार किये जायेंगे 55 मास्टर ट्रेनर जिले के 4 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. उन्हें रांची में खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया था. चार ट्रेनरों से हर प्रखंड से 5-5 ट्रेनर तैयार किया जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर बीआरसी में दो दिनों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी बीइइअो के साथ ही कुछ शिक्षकों व कुछ रिसोर्स पर्सन को शामिल किया जायेगा. 55 ट्रेनर सभी 754 नव नियुक्त शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे. नव नियुक्त शिक्षकों को 5 दिन क्लास रूम ट्रेनिंग, जबकि 2 दिन स्कूल विजिट कराया जायेगा. सात दिनों तक सभी ट्रेनिंग स्थल पर ही रहेंगे. ———- क्या होगा पदस्थापन का फार्मूला सोमवार को हुई बैठक में पदस्थापन को लेकर भी चर्चा हुई. तय किया गया है कि महिलाओं को अपने गृह प्रखंड में पदस्थापित किया जायेगा. अगर किसी प्रखंड के स्कूल में शिक्षिका का यूनिट खाली नहीं है. इसके बाद उन्हें नजदीक के प्रखंड के ऐसे स्कूल में पदस्थापित किया जायेगा, जो सड़क पर हो. जमशेदपुर गृह प्रखंड के ही पुरुषों को दूसरी वरीयता सूची में रखा गया है, जबकि तीसरे स्थान पर बाहर के जिले के पुरुष शिक्षक हैं. बाहरी जिले की महिलाअों को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क किनारे के स्कूल में पदस्थापित किया जायेगा. ————पदस्थापन से पूर्व हो सकता है स्थानांतरण जिले में नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन से पूर्व पुराने शिक्षक-शिक्षिकाअों का स्थानांतरण हो सकता है. इस लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को एेसे शिक्षक-शिक्षिकाअों की सूची तैयार करने को कहा है जो 10 साल से ग्रामीण इलाके में पदस्थापित हैं. साथ ही शहर के स्कूलों में छात्र अौर शिक्षक के अनुपात भी तैयार करवाया गया है. इसके आधार पर ही स्थानांतरण किया जायेगा. शहरों में 10 साल से ज्यादा अंतराल से पदस्थापित शिक्षकों को गांव में भेजा जायेगा. ऐसे शिक्षक जिनका स्थायी पदस्थापन गांव में है, लेकिन किसी कारण से बार-बार वे अपना प्रति नियोजन शहर में करवा लेते हैं. ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाअों की सूची तैयार की जा रही है. संभावना है कि इस तरह के शिक्षक-शिक्षिकाअों को स्थानांतरण का लाभ नहीं मिलेगा. ——शिक्षकों की बहाली (केटेगरी वाइज) 6 से 8 क्लास तक (कला में)जमशेदपुर के पारा टीचर – 5 जमशेदपुर के महिला पारा टीचर – 2 बाहरी जिले के पारा टीचर- 17बाहरी जिले के महिला पारा टीचर- 9जमशेदपुर के गैर पारा टीचर – 6जमशेदपुर के गैर पारा महिला टीचर – 3 बाहर के गीर पारा टीचर – 18 बाहर की गैर पारा महिला टीचर – 86 से 8 क्लास तक (विज्ञान में)जमशेदपुर के पारा टीचर- 15 जमशेदपुर के महिला पारा टीचर- 7 बाहरी जिले के पारा टीचर- 22 बाहरी जिले के महिला पारा टीचर- 7जमशेदपुर के गैर पारा टीचर – 11 जमशेदपुर के गैर पारा महिला टीचर – 5दूसरे जिले के गैर पारा टीचर- 28 दूसरे जिले की गैर पारा महिला टीचर – 86 से 8 क्लास तक (भाषा में)जमशेदपुर जिले के पारा टीचर- 16जमशेदपुर जिले के महिला पारा टीचर- 7 बाहरी जिले के पारा टीचर- 31 बाहरी जिले से चयनित पारा टीचर- 11जमशेदपुर के गैर पारा टीचर – 24जमशेदपुर के गैर पारा महिला टीचर- 15दूसरे जिले गैर पारा टीचर – 37 दूसरे जिले के गैर पारा महिला टीचर – 19 6 से 8 क्लास तक (उर्दू में)जमशेदपुर जिले में पारा टीचर- 1जमशेदपुर जिले में गैर पारा टीचर- 1 ———–पहली से पांचवीं क्लास तक जमशेदपुर के पारा शिक्षक- 92 जमशेदपुर की महिला पारा टीचर- 34 बाहर के पारा टीचर- 202 बाहर की महिला पारा टीचर- 64 जमशेदपुर से गैर पारा टीचर – 81 जमशेदपुर से गैर पारा महिला – 17 दूसरे जिले के गैर पारा टीचर – 146दूसरे जिले के गैर पारा महिला टीचर- 53 उर्दू में चयनित शिक्षकों की संख्या- 0 ————-एक शिक्षक का दोनों केटेगरी में चयन जिले के नव नियुक्त शिक्षकों में एक शिक्षक का पहली से पांचवीं अौर छठी से आठवीं दोनों केटेगरी में चयन हुआ है. इसके बाद चयनित कुल शिक्षकों की संख्या घट कर 755 से 754 हो गयी है. उक्त शिक्षक छठी से आठवीं की केटेगरी में ज्वाइन करेंगे.