बच्चा गोद लेने पर टाटा स्टील अधिकारियों को मिलेगी छुट्टी
बच्चा गोद लेने पर टाटा स्टील अधिकारियों को मिलेगी छुट्टीअधिकारियों व कर्मचारियों को घर से भी काम करने की मिलेगी छूट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबच्चा गोद लेने पर भी टाटा स्टील के अधिकारियों को छह माह का पितृत्व अवकाश मिलेगा. यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है. इसके तहत कोई भी पुरुष अधिकारी अगर किसी बच्चे […]
बच्चा गोद लेने पर टाटा स्टील अधिकारियों को मिलेगी छुट्टीअधिकारियों व कर्मचारियों को घर से भी काम करने की मिलेगी छूट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबच्चा गोद लेने पर भी टाटा स्टील के अधिकारियों को छह माह का पितृत्व अवकाश मिलेगा. यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है. इसके तहत कोई भी पुरुष अधिकारी अगर किसी बच्चे को गोद लेता है तो उसको यह लाभ दिया जायेगा. बशर्ते बच्चे की उम्र छह माह से लेकर पांच साल के बीच हो. गोद लेने के छह माह के भीतर यह लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत एक ही बार में छह माह की छुट्टी मिलेगी. किसी तरह का ब्रेक लेने या बच्चा को गोद लेने के छह माह के बाद नहीं दिया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को आवेदन देना होगा. वहीं, टाटा स्टील के सैटेलाइट ऑफिस में जो लोग अपने परिवार से दूर रहते हैं और दूर रहकर टाटा स्टील के बाहरी कार्यालयों में काम करते हैं, उनको घर में किसी तरह की जरूरी काम निबटाने के लिए राहत भी दी गयी है. इसके तहत अधिकारी चाहे तो उसको घर की जरूरत को बताने के बाद घर से ही अपने कार्य को निष्पादित कर सकते हैं. टाटा स्टील के इंडिया ऑपरेशन में यह लाभ सारे स्थायी कर्मचारियों को दिया जायेगा जबकि अधिकारियों को भी यह लाभ मिलेगा. इस नयी सुविधा का सरकुलर भी जारी कर दिया गया है.