पत्रिका शुरू करेगा आइसफा
पत्रिका शुरू करेगा आइसफा जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन जल्द ही एक पत्रिका शुरू करने जा रहा है. इसका नाम आइसफा न्यूज बुलेटिन रखा गया है. यह जानकारी आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने दी. उन्होंने बताया कि पत्रिका मासिका होगी. यह झारखंडी सिनेमा, साहित्य व ड्रामा को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी. इधर […]
पत्रिका शुरू करेगा आइसफा जमशेदपुर. ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन जल्द ही एक पत्रिका शुरू करने जा रहा है. इसका नाम आइसफा न्यूज बुलेटिन रखा गया है. यह जानकारी आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने दी. उन्होंने बताया कि पत्रिका मासिका होगी. यह झारखंडी सिनेमा, साहित्य व ड्रामा को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी. इधर आइसफा न्यूज बुलेटिन की कोर कमेटी एक बैठक मंगलवार को करनडीह में होगी. इसमें पत्रिका से संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया जायेगा. कोर कमेटी की सहमति बनने पर पत्रिका प्रकाशन की तिथि घोषित की जायेगी.