25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस : ट्रांसपोर्ट पार्किंग में चोरी, सड़क जाम (दूबे जी 30, 31)

बर्मामाइंस : ट्रांसपोर्ट पार्किंग में चोरी, सड़क जाम (दूबे जी 30, 31)संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े भारी वाहनों से हो रही चोरी व चालकों के साथ मारपीट के विरोध में वाहन चालकों ने जम कर हंगामा मचाया. उन्होंने ट्रांसपोर्ट पार्किंग के सामने गाड़ी लगा कर सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस व […]

बर्मामाइंस : ट्रांसपोर्ट पार्किंग में चोरी, सड़क जाम (दूबे जी 30, 31)संवाददाता,जमशेदपुर बर्मामाइंस ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े भारी वाहनों से हो रही चोरी व चालकों के साथ मारपीट के विरोध में वाहन चालकों ने जम कर हंगामा मचाया. उन्होंने ट्रांसपोर्ट पार्किंग के सामने गाड़ी लगा कर सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस व कंपनी के कई पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. आधे घंटे बाद सड़क खाली करायी गयी. चालकों ने बताया कि वाहन खड़ी करने के बाद यहां से माल चोरी हो जाती है. विरोध करने पर दर्जनों लोग मारपीट भी करते हैं. लेकिन चोरी का आरोप चालकों पर लगता है. उनकी बदनामी होती है. रविवार की रात एक ट्रक से माल चोरी हो रहा था. विरोध करने पर चोरी करनेवालों ने चालक की पिटाई कर दी. हालांकि उसे लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वहां सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें