profilePicture

लघु फल्मिों के प्रदर्शन के साथ डेट का समारोह आरंभ

लघु फिल्मों के प्रदर्शन के साथ डेट का समारोह आरंभ(फोटो ऋषि की होगी)हेडिंग::: तीन घंटे में दिखायी गयीं 16 फिल्मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ड्रामेटिक एसोसिएशन ऑफ टाटा इंप्लाइज (डेट) की ओर से सोमवार संध्या माइकल जॉन ऑडिटोरियम में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह आरंभ हुआ. संध्या 5ः30 बजे से आरंभ उक्त समारोह के पहले दिन, सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:47 PM

लघु फिल्मों के प्रदर्शन के साथ डेट का समारोह आरंभ(फोटो ऋषि की होगी)हेडिंग::: तीन घंटे में दिखायी गयीं 16 फिल्मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ड्रामेटिक एसोसिएशन ऑफ टाटा इंप्लाइज (डेट) की ओर से सोमवार संध्या माइकल जॉन ऑडिटोरियम में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह आरंभ हुआ. संध्या 5ः30 बजे से आरंभ उक्त समारोह के पहले दिन, सोमवार को ‘शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के कलाकारों एवं फिल्मकारों द्वारा तैयार 16 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. चार मिनट से लेकर 20-22 मिनट की अवधि वाली उक्त सभी लघु फिल्मों में नगर के कलाकारों की प्रतिभा की झलक तो मिली ही, साथ ही उनमें निहित संदेश भी दर्शकों को काफी प्रभावित करने वाले रहे. इससे पूर्व फेस्टिवल के मुख्य अतिथि डॉ सी भास्कर राव ने डेट के कलाकारों एवं पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में संगठन न सिर्फ फिल्में, बल्कि इस कार्यक्रम के तहत नाटकों का मंचन भी आयोजित करेगा. विशिष्ट अतिथि रमेश हांसदा ने अपने संबोधन में डेट के कलाकारों एवं पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि अब समय आ गया है, जब यहां के कलाकारों को मुंबई नहीं जाना होगा, बल्कि मुंबई के लोगों को झारखंड आना होगा. इस क्रम में उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा राज्य में फिल्म निर्माण के लिए घोषित सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से फिल्मकारों को 50 फीसदी तक अनुदान भी प्रदान किया जायेगा. उन्होंने फिल्म उद्योग को यह सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. मंगलवार को फैशन शो एवं नृत्य के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आयोजन में अनुज प्रसाद, उदय साहू, बलविंदर सिंह विक्की आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version