राशन कार्ड वितरण में विसंगति दूर करने की मांग
राशन कार्ड वितरण में विसंगति दूर करने की मांगजमशेदपुर. राशन कार्ड वितरण में असुविधा एवं विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर ओशाज के तत्वाधान में निर्माण मजदूर मंच, घरेलू महिला कामगार संघ एवं धीबर समिति ने सोमवार को जेएनएसी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने बताया कि लिस्ट में नाम होने […]
राशन कार्ड वितरण में विसंगति दूर करने की मांगजमशेदपुर. राशन कार्ड वितरण में असुविधा एवं विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर ओशाज के तत्वाधान में निर्माण मजदूर मंच, घरेलू महिला कामगार संघ एवं धीबर समिति ने सोमवार को जेएनएसी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों ने बताया कि लिस्ट में नाम होने के बावजूद सिद्धो-कान्हू बस्ती जोन न0 1,2,3 एवं बिरसा बस्ती सोनारी के लोगों को अब तक राशन कार्ड नहीं मिला है. प्रतिनिधिमंडल में अोशाज के सोनामुनी हॉसदा, मोनिका कर्मकार, कलपना कर्मकार, मीना देवी, बिंदु देवी, भांति देवी, चाईना धाीबर, जस्मी सुजोई, दंदी मुर्मू, जमुना लगुरी, मीना सोय आदि मौजूद थे.