एमजीएम : नाली की बदबू से रसोई बनाना मुश्किल

एमजीएम : नाली की बदबू से रसोई बनाना मुश्किल (हैरी : तसवीर अभी नहीं आयी है) – प्रतिदिन बनता है 350 मरीजों का खाना- दो तीन माह से एग्जस्ट फैन खराब -किचेन के आसपास की नाली जामसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुरूप करने की बात की जाती है लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 11:20 PM

एमजीएम : नाली की बदबू से रसोई बनाना मुश्किल (हैरी : तसवीर अभी नहीं आयी है) – प्रतिदिन बनता है 350 मरीजों का खाना- दो तीन माह से एग्जस्ट फैन खराब -किचेन के आसपास की नाली जामसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुरूप करने की बात की जाती है लेकिन तमाम बिंदुओं को चिह्नित करने के बावजूद उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता. पिछली बार आयी एमसीआइ की टीम ने अस्पताल की रसोई की खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन इन कमियों को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. रसोई विभाग के क्लर्क सुखलाल ने बताया कि तीन माह से रसोइ में लगा एग्जस्ट फैन खराब है जिस कारण खाना बनाने के दौरान रूम में धुंआ भर जाता है. अस्पताल में चल रहे भवन निर्माण के कारण रसोई घर के पास बना शौचालय तोड़ दिया गया. जिससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. किचेन के आसपास बनी सभी नाली जाम हो गयी है. जिसके कारण नाली की बदबू रसोई तक पहुंच जाती है. इससे कर्मचारियों को खाना बनाने में परेशानी हो रही है. अस्पताल में भवन निर्माण होने के कारण रसोई को तोड़ दिया गया है इसके साथ ही नाली भी जाम हो गयी है. इसको फिर से बनाने के कारण विभाग को लिखा गया है जल्द ही बना दिया जायेगा़ डॉक्टर आर वाई चौधरी, एमजीएम अस्पताल

Next Article

Exit mobile version