टाटा स्टेशन व कॉलोनी में स्वच्छता अभियान कल से जमशेदपुर. टाटानगर मॉडल स्टेशन अौर कॉलोनी में 30-31 दिसंबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसमें 30 को टाटा रेल प्रशासन, रेलवे स्काउट गाइड व रेलवे स्कूली के बच्चे शामिल होंगे. मौके पर जागरूकता रैली निकाल कर साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. ——————————-टाटा रक्तदान शिविर आजजमशेदपुर. टाटानगर के रेलकर्मी स्वर्गीय अमरेंद्र कुमार की स्मृति में मंगलवार को रेलवे संस्थान टाटानगर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. जिसका उद्घाटन चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद करेंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि-सिटी एसपी चंदन झा शामिल होंगे. शिविर के लिए दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच से एसी सैलून, सेंट्रल रेलवे अस्पताल से डॉक्टर अौर टेक्नीशियन का एक दल आयेगा.——————————-पहली जनवरी को ड्यूटी करने की अपीलजमशेदपुर. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल के संयोजक शशिरंजन मिश्रा ने 1 जनवरी को रेलकर्मियों से ड्यूटी करने की अपील की है. फेसबुक में जारी संदेश में शशि ने बताया है कि पहली जनवरी को ड्यूटी करने से जुलाई में वेतन बढ़ोत्तरी के दौरान वेतन फिक्सेशन में सहूलियत होगी, अन्यथा वेतन बढ़ोत्तरी में देरी हो सकती है. ————————————-बुकिंग क्लर्क छुट्टी पर, हेड क्लर्क की लगी काउंटर रूटीन ड्यूटीटाटा मॉडल स्टेशन सेकेंड इंट्री में बुकिंग क्लर्क छुट्टी पर चले गये हैं. जिससे यहां हेड क्लर्क को काउंटर रूटीन ड्यूटी पर लगाया गया है. आम तौर पर हेड क्लर्क बुकिंग काउंटर में कार्यरत क्लर्क की मॉनिटिरंग व कभी-कभार दिक्कत होने पर मदद करते हैं.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
टाटा स्टेशन व कॉलोनी में स्वच्छता अभियान कल से
Advertisement
टाटा स्टेशन व कॉलोनी में स्वच्छता अभियान कल से जमशेदपुर. टाटानगर मॉडल स्टेशन अौर कॉलोनी में 30-31 दिसंबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसमें 30 को टाटा रेल प्रशासन, रेलवे स्काउट गाइड व रेलवे स्कूली के बच्चे शामिल होंगे. मौके पर जागरूकता रैली निकाल कर साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. ——————————-टाटा रक्तदान शिविर आजजमशेदपुर. टाटानगर के […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement