एलइडी डिसप्ले के लिए बैठक
एलइडी डिसप्ले के लिए बैठकजमशेदपुर : साकची एवं बिष्टुपुर गोलचक्कर में एलइडी डिसप्ले (डिजिटल होर्डिंग) लगाने को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार की शाम बैठक की. बैठक में एसडीअो आलोक कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में डिस्पले […]
एलइडी डिसप्ले के लिए बैठकजमशेदपुर : साकची एवं बिष्टुपुर गोलचक्कर में एलइडी डिसप्ले (डिजिटल होर्डिंग) लगाने को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार की शाम बैठक की. बैठक में एसडीअो आलोक कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में डिस्पले में बिजली कनेक्शन समेत अन्य मुद्दों को सुलझाया गया. सरकार के निर्देशानुसार साकची अौर बिष्टुपुर गोलचक्कर में सरकारी योजनाअों को प्रदर्शित करने के लिए एलइडी डिसप्ले लगाने की तैयारी है.