जमशेदपुर होटल्स का हुआ उद्घाटन फोटो हैरी
जमशेदपुर होटल्स का हुआ उद्घाटन फोटो हैरी जमशेदपुर. साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित आमबगान के पास सना कॉम्पलेक्स पांचवा तल्ला में जमशेदपुर होटल्स का उद्घाटन रकीबा खातून व मो नसीम ने किया. उद्घाटन के दौरान इसकी जानकारी देते हुए डॉ नक्श ने बताया कि इसमें बने सभी 10 रूम अत्याधुनिक तरीके से तैयार किये गये हैं. […]
जमशेदपुर होटल्स का हुआ उद्घाटन फोटो हैरी जमशेदपुर. साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित आमबगान के पास सना कॉम्पलेक्स पांचवा तल्ला में जमशेदपुर होटल्स का उद्घाटन रकीबा खातून व मो नसीम ने किया. उद्घाटन के दौरान इसकी जानकारी देते हुए डॉ नक्श ने बताया कि इसमें बने सभी 10 रूम अत्याधुनिक तरीके से तैयार किये गये हैं. इसमें लिफ्ट, बेहतर साफ-सफाई, पूर्ण रूप से वाई-फाई, इंटरकॉम की सुविधा, कलर टीवी, कार हायर एव ट्रेवल सर्विस, डॉक्टर ऑन कॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. इस होटल में आने वाले लोगों को कम कीमत में घर जैसा वातावरण मिलेगा. इस दौरान मुख्य रूप से श्री शहावत, इरशाद अख्तर, चांद सुल्ताना समेत अन्य लोग उपस्थित थे.