पर्यावरण रक्षक टोयोटा हायब्रिड मॉडल्स (फोटो टोयोटा के नाम से है)

पर्यावरण रक्षक टोयोटा हायब्रिड मॉडल्स (फोटो टोयोटा के नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत खोजने के लिए प्रयासरत है. इस परिप्रेक्ष्य में टोयोटा ने गणना किया कि 31 जुलाई तक इसके हायब्रिड वाहनों के परिणाम इसी के समान आकार तथा ड्राइविंग निष्पादन वाले गैसोलीन पावर्ड वाहनों के मुकाबले कार्बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 12:26 AM

पर्यावरण रक्षक टोयोटा हायब्रिड मॉडल्स (फोटो टोयोटा के नाम से है) संवाददाता, जमशेदपुर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत खोजने के लिए प्रयासरत है. इस परिप्रेक्ष्य में टोयोटा ने गणना किया कि 31 जुलाई तक इसके हायब्रिड वाहनों के परिणाम इसी के समान आकार तथा ड्राइविंग निष्पादन वाले गैसोलीन पावर्ड वाहनों के मुकाबले कार्बन डाइआक्साइड का 58 मिलियन टन कम उत्सर्जन किया है. टोयोटा ऑटोमोबाइल प्रियस तथा कैमरी हायब्रिड जैसे अपने ट्रैंड सेटिंग ब्रांडस के साथ प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर है. टोयोटा ने भारत में 2013 में कैमरी हायब्रिड लांच किया. यह स्थानीय रूप से निर्मित भारत की पहली हायब्रिड कार है जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटक में बेंगलुरु के समीन बिडाडी स्थित अपने दूसरे संयंत्र में बनाया है. पूरे विश्व में भारत टोयोटा हायब्रिड वाहनों को बनाने वाला 9वां देश है. ‘‘टोयोटा ग्रीन इनिशिएटिव’’ धरती को प्रदूषण रहित बनाने का प्रयास है जो ग्राहकों को एक स्वस्थ्य जीवनशैली प्रदान कर रही है. कंपनी की मान्यता है कि अल्टरनेटिव मोटरिंग के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन से छुटकारा पाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version