पॉजिटिव : सड़कें हुईं चौड़ी, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में हुआ बदलाव
पॉजिटिव : सड़कें हुईं चौड़ी, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में हुआ बदलाव2015 जमशेदपुर की ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव के रूप में याद किया जायेगा. जनवरी में जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का परिचालन की नयी व्यवस्था लागू की. इससे काफी हद तक जाम से लोगों को निजात मिली. पुराना कोर्ट रोड, वीमेंस कॉलेज […]
पॉजिटिव : सड़कें हुईं चौड़ी, ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में हुआ बदलाव2015 जमशेदपुर की ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव के रूप में याद किया जायेगा. जनवरी में जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का परिचालन की नयी व्यवस्था लागू की. इससे काफी हद तक जाम से लोगों को निजात मिली. पुराना कोर्ट रोड, वीमेंस कॉलेज रोड, बारीडीह -टिनप्लेट रोड, एग्रिको-बारीडीह रोड, सर्किट हाउस-बिष्टुपुर रोड, बिष्टुपुर -जुगसलाई रोड समेत 22 सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया. मानगो- पारडीह रोड अौर मानगो पुराना पुरुलिया रोड के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया गया. पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पर विशेष फोकस किया गया. इस वर्ष 2015 में मेरिन ड्राइव का उदघाटन किया गया. वहीं इस्टर्न कोरिडोर का बर्मामाइंस में शिलान्यास किया गया. शहर से वाहनों का बोझ घटाने के लिए दुमुहानी-कांदरबेड़ा नये पुल को भी मंजूरी सरकार से मिली. इसके अतिरिक्त जाम से निपटने के लिए बिष्टुपुर में पार्किंग, स्टैंड, फूड कॉर्नर का प्लान लागू किया गया अौर साकची का प्लान तैयार किया गया.