जमशेदपुर : एनएच-33 पर अचानक मवेशी सामने आने के कारण फूलचंद (20) बाइक समेत नाले में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर दो बजे चांडिल के फदलुगोड़ा के पास हुई. मृतक आसनबनी का रहने वाला था.
बताया जाता है कि फूलचंद बाइक से आसनबनी गांव से काटिन जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक के सामने अचानक से मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के चक्कर में युवक बाइक समेत सड़क किनारे बने नाला में गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे नाले से निकाला. सूचना पाकर पहुंची चांडिल पुलिस घायल को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.