साल भर जारी रहा अतक्रिमण हटाओ अभियान (पाजिटिव)
साल भर जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान (पाजिटिव)संवाददाता, जमशेदपुर साल 2015 में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. सड़क चौड़ीकरण के लिए बारीडीह चौक से टिनप्लेट, सिदगोड़ा बाजार, पुराना कोर्ट रोड आदि के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए साकची, बिष्टुपुर बाजार में 478 से अधिक दुकानों […]
साल भर जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान (पाजिटिव)संवाददाता, जमशेदपुर साल 2015 में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. सड़क चौड़ीकरण के लिए बारीडीह चौक से टिनप्लेट, सिदगोड़ा बाजार, पुराना कोर्ट रोड आदि के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए साकची, बिष्टुपुर बाजार में 478 से अधिक दुकानों के आसपास से अतिक्रमण हटा और जुर्माना वसूला गया. बाजारों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी. साथ ही साकची बाजार में सड़क पर लगने वाले मंगलाहाट पर रोक लगायी गयी. जुबिली पार्क रोड, गोपाल मैदान के समीप सड़क पर लगने वाले ठेलानुमा दुकानों को हटा कर सुव्यवस्थित तरीके से लगाया गया. बिरसानगर के हुरलुंग, लालडांग आदि जगहों पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व्यापक कार्रवाई की गयी. 174 से ज्यादा जगहों से 40 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. पुराना कोर्ट परिसर में अवैध तरीके से बनाये गये 467 से ज्यादा दुकानों को तोड़ लगभग 10 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस प्रकार जिला प्रशासन की ओर से साल भर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा.