तस-हीहुल-कुरान टीम विजेता
तस-हीहुल-कुरान टीम विजेता (फोटो : मनमोहन.)चिश्ति स्टूडेंट वेलफेयर अॉर्गनाइजेशन का इस्लामिक क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरचिश्ति स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से मानगो के आजादनगर स्थित अल-अमारा इंगलिश स्कूल में इस्लामिक क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 10वीं के छात्रों की 22 टीमों ने भाग लिया. विभिन्न राउंड के बाद चयनित पांच टीमों के बीच […]
तस-हीहुल-कुरान टीम विजेता (फोटो : मनमोहन.)चिश्ति स्टूडेंट वेलफेयर अॉर्गनाइजेशन का इस्लामिक क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरचिश्ति स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से मानगो के आजादनगर स्थित अल-अमारा इंगलिश स्कूल में इस्लामिक क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 10वीं के छात्रों की 22 टीमों ने भाग लिया. विभिन्न राउंड के बाद चयनित पांच टीमों के बीच फाइनल राउंड हुआ. इसमें तस-हीहुल-कुरान टीम विजेता रही. वहीं, गैलेक्सी द्वितीय व अंजुमन-ए-तलबा टीम तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि साकची मसजिद-ए-रहमान के इमाम मुफ्ती निशात, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आरिफ इमाम व शाकीर अजीमाबादी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन व पुरस्कार वितरण किया. क्विज का संचालन ऑर्गनाइजेशन के प्रेसिडेंट महबूब आलम ने किया. हाफिज सिबगातुल्लाह ने स्कोरर की भूमिका निभाई. आयोजन में स्कूल के निदेशक रवेज आलम, मो अनवर मो नौशाद, मो अश्फाकुल्लाह समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.पुरस्कृत टीमें व प्रतिभागीतस-हीहुल-कुरान : अरसलान हैदर, कैफी आलम, मो फरहानगैलेक्सी : खुशनुहा नाज, सना फिरदौस, शीरीन तसनीमअंजुमन-ए-तलबा : कशफ सउद, उजमा शकील, अनस हैदर