13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई : नपा कर्मी से आजसू नेता ने की मारपीट (हैरी 4 से 7)

जुगसलाई : नपा कर्मी से आजसू नेता ने की मारपीट (हैरी 4 से 7) – नगरपालिका गेट पर धरना दे रहे आजसू नेता अचानक नपा कर्मी से भिड़े संवाददाता, जमशेदपुरअपनी मांगों को लेकर जुगसलाई नगरपालिका गेट पर धरने पर बैठे आजसू समर्थकों ने नगरपालिका कर्मचारी से मारपीट व धक्का-मुक्की की. बताया जाता है कि अनुबंध […]

जुगसलाई : नपा कर्मी से आजसू नेता ने की मारपीट (हैरी 4 से 7) – नगरपालिका गेट पर धरना दे रहे आजसू नेता अचानक नपा कर्मी से भिड़े संवाददाता, जमशेदपुरअपनी मांगों को लेकर जुगसलाई नगरपालिका गेट पर धरने पर बैठे आजसू समर्थकों ने नगरपालिका कर्मचारी से मारपीट व धक्का-मुक्की की. बताया जाता है कि अनुबंध कर्मचारी संतोष जैसे ही गेट पर पहुंचे. आजसू के जिला उपाध्यक्ष शाहजदा नदीम उससे भिड़ गये. इसके बाद कई आजसू नेताओं ने संतोष को घेरकर उसके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. बाद में आजसू नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इधर कर्मचारी से पूछे जाने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि पूरे मामले की जानकारी नगरपालिका के कर्मचारियों ने विशेष पदाधिकारी को दूरभाष पर दे दी. घटना के कारण थोड़ी देर के लिए नगरपालिका कार्यालय में अफरातफरी की स्थिति रही. आजसू नेताओं ने आरोप लगाया कि सिलाई मशीन के लिए 25 महिलाओं ने जुगसलाई नगरपालिका में 500-500 रुपये जमा किये, लेकिन मशीन मांगने पर नगरपालिका टाल-मटोल कर रही है. क्षेत्र में साफ- सफाई पूरी तरह से चरमरा गयी है. गढ़ावासा में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. शिवघाट में सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है. धरना के बाद आजसू नेताओं ने सिटी मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मानिक मल्लिक, आजसू के जिला उपाध्यक्ष शाहजदा नदीम सफराज खान, मो तनवीर, शाहनवाज करीम, रमेश शर्मा, सलाउलद्दीन, मो तनवीर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें